By  
on  

ओम पुरी के 68वीं बर्थ एनिवर्सरी पर जानिए उनके जीवन से जुड़ी खास बातें

बॉलीवुड इंडस्ट्री के शानदार कलाकारों में से एक ओमपुरी का जन्म आज ही के दिन 18 अक्टूबर 1950 में हुई थी. पंजाब के अंबाला में जन्मे ओमपुरी ने अपनी एक्टिंग को लेकर जितनी तारीफें बटोरी थीं, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही उतार-चढ़ाव से भरी हुई थी. तो चलिए ऐसा में उनके इस खास दिन पर बतातें हैं, उनकी कुछ खास बातें.

  • ओमपुरी की पहली पत्नी अन्नू कपूर की बहन सीमा कपूर थीं, जिनसे उन्होंने साल 1990 में में शादी की थी. लेकिन अफसोस बात यह है कि इनकी यह शादी सिर्फ एक साल में ही टूट गयी थी.
  • ओमपुरी ने अपनी पहली शादी के बाद दूसरी शादी जर्नलिस्ट नंदिता से की थी. उन दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम इशान है. लेकिन ओम पुरी की यह शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं चली और उनकी इस पत्नी ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और इस तरह से यह रिश्ता भी साल 2013 में जाकर खत्म हो गया.
  • ओमपुरी का रेलवे ड्राइवर बनने का बचपन का सपना था.

Movie Review: हर मोर्चे पर एंटरटेन करती है आयुष्मान खुराना की...

  • ओमपुरी ने अपने शुरुआती दिनों में परिवार का पेट पलने के लिए ढाबे पर नौकरी की थी.
  • ओमपुरी के बारे में एक किताब में यह बताया गया था कि जब सिर्फ 14 साल के थे तब उनका दिल घर पर आने वाले नौकरानी पर आ गया था, जिसके साथ उनके संबंध भी थे. ऐसी एक खबर तब भी सामने आई थी जब वह 55 साल के थे.
  • ओमपुरी ने इंडस्ट्री में अपनी एंट्री घासीराम कोतवाल फिल्म से साल 1976 में की थी.
  • वहीं ओमपुरी के खास दोस्त रह चुके जानेमाने कलाकार नशरुद्दीन शाह का कहते थे कि ओम पुरी लड़कियों को फूल की मदद से रिझाते थे. जिसकी वजह ओमपुरी अपनी ख़राब इंग्लिश कहा करते थे.
  • ओमपुरी ने फिल्म से लेकर टीवी और फिर हॉलीवुड तक में काम किया था.

  • चार दशक लंबे सिने करियर में उन्होंने लगभग 200 फिल्मों में अभिनय किया था.
  • बता दें कि ओमपुरी जैसे महान कलाकार ने जनवरी 2017 में अपनी आखिरी सांसे ली थी. उनका निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive