By  
on  

यौन शोषण के आरोपों के बाद मुकेश छाबड़ा के हाथ से गई फिल्म

मीटू का कैंपेन ने इंडस्‍ट्री में तहलका मचा द‍िया है. आए द‍िन नए और बड़े नामों का खुलासा हो रहा है. अब कास्‍ट‍िंग डायरेक्‍टर मुकेश छाबड़ा पर भी गाज गिरी है. एक महिला ने मुकेश छाबड़ा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, ‘मुकेश छाबड़ा ने मुझे कॉल पर रोल पाने के लिए कॉम्प्रोमाइज करने को कहा था. मुकेश ने कहा था कि अगर आपको काम पाना है तो बड़े लोगों के साथ फिजिकल होना पड़ेगा.’

पीप‍िंगमून को मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश पर मीटू की बहुत बड़ी मार पड़ी है. इस हरकत की वजह से फॉक्‍स स्‍टार स्‍टूड‍ियोज ने उन्‍हें बाहर का रास्‍ता दिखा है. सुशांत स‍िंह राजपूत और संजना सांघी की फि‍ल्‍म 'क‍िजी और मन्‍नी' से मुकेश छाबड़ा डायरेक्‍शन में डेब्‍यू करने वाले थे.

फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने बॉलीवुड के फेमस कास्टिंग डायरेक्टर और सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघवी की फिल्म ‘किजी और मैनी’ के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के साथ सारे करार खत्म कर लिए गए हैं. दरअसल, फिल्म के सेट पर महिलाओं के साथ हो रहे सेक्सुअल हैरसमेंट को लेकर किया गया है.

https://twitter.com/foxstarhindi/status/1053154546049003522

फॉक्स स्टार ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, ‘स्टार इंडिया एक जिम्मेदार संस्था है और फिल्म के सेट पर महिलाओं के साथ किसी भी तरह के सेक्सुअल हैरसमेंट को बर्दाश्त नहीं करते हुए हमने कास्टिंग डायरेक्ट और हमारी फिल्म ‘किजी और मैनी’ के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के साथ सारे करार खत्म कर लिए हैं. जब तक इंटरनल कंप्लेंट्स कमिटी और मुकेश छाबड़ा की कास्टिंग कंपनी इस मामले को सुलझा नहीं लेते.’

Recommended