By  
on  

यौन उत्पीड़न मामले में विकास बहल को मिली बड़ी राहत, पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराने से किया इंकार

#MeToo मूवमेंट के चलते यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे फिल्म डायरेक्टर विकास बहल के लिए आज बेहद बड़ा दिन था. दरअसल, आज उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला का बॉम्बे हाई कोर्ट में बयान सुना गया. जिसके बाद विकास की परेशानियां बढ़ी हैं कि कम हुई है, चलिए आपको बताते हैं.

आज कोर्ट की करवाई खत्म होने के बाद विकास बहल जरूर राहत की सांस ली होगी ? ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि कुछ साल पहले विकास पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी महिला ने बॉम्बे हाई कोर्ट में कहा है कि वह बहल के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज करवाना चाहती. लेकिन उसने अदालत में एक बार फिर इस बात को दुहराया है कि विकास ने उनसे छेड़खानी की थी. और इसकी शिकायत उन्होंने फ़िल्म से जुड़े दूसरे लोगों से भी की थी. मगर इन सबके कारण उसे काफ़ी कुछ झेलना पड़ा है, जिससे उसका मानसिक उत्पीड़न हुआ है. इस लिए अब वो इस मामले को ज़्यादा खींचना नहीं चाहती.

#Metoo: अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य के खिलाफ कोर्ट पहुंचे विकास बहल

बॉम्बे हाई कोर्ट का कहना है कि #Metoo का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए. मामले की सुनवाई कर रही जस्टिस एस जे कठवाला ने कहा कि अगर ऐसा है तो दूसरे पीड़ित के कंधे पर बंदूख रख कर ना चलाएं. यह मूवमेंट पीड़ितों के लिए है. किसी और के लिए नहीं. यह सब संवेदनशील मामले हैं. जिसके लिए दिशानिर्देश होने चाहिए. ऐसे मामलों के लिए पुरुषों और महिलाओं की एक समिति होनी चाहिए. यह बात जस्टिस एस जे कठवाला ने तब कहा जब एक वकील ने बताया कि महिलाएं पुलिस स्टेशन जाने के बाद मी टू इंडिया की तरफ जाना चाहती हैं."

अदालत तक मामला तब पहुँचा था जब फैंटम फिल्म्स की एक पूर्व कर्मचारी द्वारा लगाये गये यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे फिल्म निर्माता विकास बहल ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी के खिलाफ 10 करोड़ रूपये की मानहानि का एक मामला दर्ज कराया था. इसी मामले की सुनवाई के दौरान पीड़ित को भी बुलाया गया था.

निर्देशक विकास बहल पर साल 2015 में बनी फिल्म बॉम्बे वेलवेट के प्रमोशनल टूर के दौरान फ़िल्म के क्रू में शामिल एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. आज उसी पीड़ित को आज अदालत ने हाज़िर होने को कहा था. महिला का कहना है कि उसने इस बात की शिकायत फैंटम फिल्म्स के ही अनुराग कश्यप से भी की थी लेकिन इस पूरी घटना पर कोई कारवाई नहीं हुई.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive