इस हफ्ते बॉलीवुड की दो बहुप्रतीक्षित फ़िल्में आयुष्मान खुराना स्टारर 'बधाई हो' और अर्जुन कपूर की 'नमस्ते लंदन' रिलीज हुईं हैं. जहां एक और मूवी 'बधाई हो' को दर्शकों का ज़बरदस्त रेस्पोंस मिल रहा है वहीं 'नमस्ते लंदन' की ओपनिंग बेहद खराब रही. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'बधाई हो' ने रिलीज के दूसरे दिन जहां बॉक्स ऑफिस पर लगभग 12 करोड़ का कारोबार किया है वहीँ 'नमस्ते लन्दन' दो दिन में मात्र 3 करोड़ का कलेक्शन करके ढेर हो गई है.
'बधाई हो' ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में लगभग 19 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है और फिल्म क्रिटिक्स की मानें तो यह एक सुपरहिट साबित होगी. उम्मीद की जा रही है कि कल यानी रविवार को फिल्म का कलेक्शन और बढेगा और यह कमाई के अपने पिछले दो दिनों के रिकार्ड्स को भो तोड़ देगी.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1053529742970941441
बता दें कि, आयुष्मान खुराना स्टारर 'बधाई हो' के इस कलेक्शन में मध्यप्रदेश का हिस्सा नहीं है क्यूंकि फिल्म वितरकों की हड़ताल के कारण वहां इस समय कोई भी फिल्म प्रदर्शित नहीं की जा रही है. 'बधाई हो' को दिल्ली, उत्तर-प्रदेश, नार्थ इंडिया और पंजाब में लोगों का ज़बरदस्त रेस्पोंस मिल रहा है.फिल्म में आयुष्मान खुराना,सान्या मल्होत्रा और नीना गुप्ता के साथ गजराज राव ने मुख्य भूमिका निभाई है.