बॉलीवुड में #MeToo कैंपेन लाने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा है कि उनके साथ जो हुआ उसके चलते वह सालों तक गहरे सदमें में रहीं. तनुश्री ने एक्टर नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. बकौल तनुश्री, साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट्स पर मेरे साथ जो घटना हुई उसने मुझे कई सालों तक अन्दर से झकझोरे रखा, मैं जब वह फिल्म छोड़ कर जाने लगी तो मुझ पर कई बेबुनियादी आरोप लगाए गए और मुझे अनप्रोफेशनल, बचकानी और ड्रामा क्वीन तक कहा गया'.
https://www.facebook.com/bbcindia/videos/275111016544423/
इंटरव्यू में तनुश्री ने यह भी बताया कि, इस घटना के बाद वह इतनी आहत हो गईं थीं कि बेहतरीन ऑफर्स मिलने के बावजूद भी उन्हें फ़िल्मी दुनिया से अलविदा कहना पड़ा. बताते चलें कि, तनुश्री द्वारा अपने साथ हुई इस घटना का जिक्र करने के बाद बॉलीवुड में कई और भी लोग सामने आये और उन्होंने कई बड़े चेहरों के नकाब उतारते हुए उनकी असलियत को दुनिया के सामने रखा. गौरतलब है कि, एक्टर नाना पाटेकर, जिनपर तनुश्री ने निशाना साधा है, ने उनके सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है और उन्हें झूठा करार दिया है.
क्या है पूरा मामला?
तनुश्री ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. तनुश्री का आरोप है की साल 2008 में जब वो फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज़' की शूटिंग कर रहीं थी तब नाना ने उनके साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश की थी. लेकिन सेट पर मौजूद गाने के कोरियेाग्राफर गणेश आचार्य, डायरेक्टर राकेश सारंग और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की.