By  
on  

दिबाकर बनर्जी पर यौन शोषण का आरोप, यशराज फिल्म्स क्या स्टैंड लेगी?

#MeeToo मूवमेंट का असर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर साफ नजर आ रहा है. इस कैंपेन के तहत जिस भी शख्सियत पर यौन शोषण का आरोप लगा उसे फिल्म से, रिएलिटी शोज से, हर जगह से बाहर का रास्त दिखा दिया गया. इस कड़ी में एक नाम फिल्म मेकर दिबाकर बैनर्जी का भी जुड़ा है जो यश राज फिल्म्स के बैनर तले 'संदीप और पिंकी फरार' का निर्देशन कर रहे हैं.

हाल ही में पायल रोहतगी ने दिबाकर बैनर्जी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पायल रोहतगी के मुताबिक साल 2011 में दिबाकर बैनर्जी ने उन्हें शर्ट हटाकर पेट दिखाने को कहा था. हालांकि जब पायल ने इस मुद्दे पर बात की तो उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया और वो स्टेज शोज करने लगी. लेकिन अब मीटू ने उन्हें एक नई उम्मीद दी है और वो कहतीं है कि यश राज फिल्म्स दिबाकर बैनर्जी के खिलाफ कोई स्टैंड लेगा ये उन्हें नही पता लेकिन यश राज फिल्म्स को दिबाकर के बारे में पता है.

पायल रोहतगी ने कहा, "मैंने एफआईआर दर्ज नहीं किया उसके खिलाफ क्योंकि मैं डर गई थी. #meetoo के बाद, मुझे उम्मीद है कि चीजें अलग होंगी. मुझे नहीं पता कि वाईआरएफ [यश राज फिल्म्स, संदीप और पिंकी फरायर के निर्माता] खड़े होंगे. वाईआरएफ दिबाकर के बारे में जानता है."

बदा दें कि दिबाकर बैनर्जी के साथ-साथ अनु मलिक भी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' से जुड़े है. यौन शोषण के आरोपों से घिरे अनु मलिक भी फिल्म के लिए म्यूजिक कंपोज कर रहे है. ऐसे में यश राज फिल्म्स अब क्या फैसला लेगी ये देखना होगा.

वैसे अपनी क्लीन इमेज के लिए जाने, जाने वाली यश राज फिल्म्स ने रिसेंटली सेक्सुअल हैरसमेंट के आरोपों के बाद बिजनेस हेड आशीष पाटिल को उनके पद से हटा दिया था और सोर्सेज का कहना है कि वो इस मामले पर भी सोच विचार कर रहे है कि कैसे फिल्म को बिना नुकसान पहुंचाए वो कोई एक्शन ले.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive