लंबे समय से रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को लेकर बातें हो रहे थी. लेकिन कल फाइनली दोनों ने चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर अपनी शादी की अनाउंसमेंट की और शादी की तारीख को कन्फर्म किया, जो 14 और 15 नवंबर को होने वाली है.
लेकिन शायद ही कोई ये बात जानता होगा कि रणवीर-दीपिका ने 15 नवबंर को ही क्यों अपनी शादी की तारीख चुनी ? वेल, तो बता दें कि ये दिन रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के लिए बेहद खास है. 5 साल पहले इसी डेट पर रणवीर और दीपिका की फिल्म 'रामलीला:गोलियों की रासलीला' रिलीज हुई थी और कहा जाता है कि इसी फिल्म के सेट पर दोनों करीब आए थे, जिसकी वजह से ना सिर्फ ये फिल्म बल्कि ये तारीख भी दोनों के लिए बेहद स्पेशल है.
ऐसे में आने वाली 15 नवंबर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के लिए डबल सेलीब्रेशन का दिन है.
वैसे एक लीडिंग वेबसाइट की मानें तो दीपिका-रणवीर की शादी के लिए दो अलग-अलग तारीख निकाली गई है. क्योंकि दो अलग-अलग रिचुअल्स से दोनों की शादी होगी. पहले जहां दीपिका-रणवीर की शादी साउथ इंडियन रीति रिवाज से की जाएगी क्योंकि दीपिका साउथ इंडियन फैमिली से बिलॉन्ग करती है. वहीं रणवीर की फैमिली को ध्यान में रखते हुए दोनों की शादी नॉर्थ इंडियन रीति रिवाजों के साथ भी होगी.
https://www.instagram.com/p/BpMRx9CBO1S/?utm_source=ig_embed
रणवीर-दीपिका की शादी के वेन्यू का अभी तक खुलासा नही हुआ है लेकिन खबरें है कि इटली के लेक कोमो में दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते है.