#MeToo मूवमेंट ने बॉलीवुड में उथल पुथल मचा दी है. प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक पर भी यौन शोषण के आरोप लगे हैं. हाल ही में सिंगर सोना मोहापात्रा और श्वेता पंडित ने अनु मलिक पर ये आरोप लगाए थे. अब इस मामले में अलीशा चिनॉय भी दावा करते नजर आ रही हैं.
Deccan Chronicle की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगर अलीशा चिनॉय भी अब इस मामले में दावा किया है कि अनु मलिक के खिलाफ लगे ये सभी आरोप सच हैं. उन्होंने कहा है कि अनु मलिक के बारे में कहा गया और लिखा गया एक-एक शब्द सच है. साथ ही, अलीशा ने उन सभी महिलाओं का समर्थन किया है जो अपने साथ हुई सेक्शुअल हैरसमेंट की घटनाओं के बारे में खुलकर बता रही हैं.
आपको बता दें कि 90 के दशक में भी अलीशा चिनॉय ने अनु मलिक पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए थे. इस मामले में कोर्ट ने भी अलीशा के समर्थन में फैसला दिया था. कहा जाता है कि इस घटना के बाद अलीशा काफी मानसिक तनाव से भी गुजरी थीं. रिपोर्ट के मुताबिक, अलीशा ने यह भी कहा है कि बड़े फिल्मकार लगातार अनु मलिक के साथ काम करते रहे और इसीलिए उनके इस व्यवहार में भी कभी सुधार नहीं आया.
गौरतलब है कि अनु पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद अनु मलिक का सिंगिंग शो इंडियन आइडल से छुट्टी हो गई है. चैनल ने रविवार को इस बारे में बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. चैनल ने अपने बयान में कहा है, 'अनु मलिक अब इंडियन आइडल जूरी के हिस्से नहीं रहेंगे. यह शो अपने पूर्ववत शेड्यूल के साथ जारी रहेगा. हम जल्दी ही भारतीय म्यूजिक के किसी बड़े नाम को गेस्ट के तौपर पर विशाल और नेहा के साथ जोड़ेंगे.'