By  
on  

चित्रांगदा बोलीं, 'मुझमें अत्मविश्वास की कमी है', बताया बचपन में पिता उनसे क्या कहते थे?

बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह बॉलीवुड में परफॉर्मेंस बेस्ड रोल्स के जानी जाती हैं. हालांकि, पर्दे पर अक्सर बेहद बोल्ड और तेजतर्राट अवतार में नज़र आने वाली चित्रांगदा रियल लाइफ में बिलकुल भी ऐसी नहीं हैं. अपनी अपकमिंग फिल्म 'बाज़ार' के प्रमोशन के सिलसिले में मीडिया से बात करते हुए खुद चित्रांगदा ने यह बताया है. बकौल चित्रांगदा, 'मुझमें आत्मविश्वास की बेहद कमी है और मैं एक अंतर्मुखी लड़की हूँ, मेरे पिता बचपन में मुझे कहा करते थे कि यह लडकी अपनी मां के आँचल से ही बंधी रहती है'.

डायरेक्टर गौरव के चावला की अपकमिंग फिल्म 'बाज़ार' में चित्रांगदा एक सशक्त रोल में नज़र आएंगी. यह फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए चित्रांगदा कहती हैं कि, 'इस फिल्म नें मेरा एक पॉजिटिव और 'क्लीन' रोल है और मेरा करैक्टर ही फिल्म के आखिर में एक गेम चेंजेर साबित होता है.'

गौरतलब है कि, फिल्म की कहानी शेयर बाजार पर आधारित है, वहीं इस फिल्म का ट्रेलर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लॉन्च किया गया था, बॉलीवुड में ऐसा पहली बार हुआ था . फिल्म में सैफ अली खान, राधिका, चित्रांगदा सिंह और रोहन मेहरा लीड रोल में है. बताते चलें कि, रोहन 50 और 70 दशक के अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive