By  
on  

#MeToo पर ए आर रहमान ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

म्यूजिक मैस्ट्रो ए आर रहमान ने बॉलीवुड में चल रहे मी टू कैंपेन का समर्थन किया है. ए आर रहमान मी टू मूवेमेंट के जरिए से समाने आए कुछ पीड़ितों और आरोपियों के नामों को सुनकर बेहद हैरान है.

ए आर रहमान ने सोमवार की रात को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान जारी करते हुए लिखा, "मी टू अभियान देख रहा हूं. कुछ पीड़ितों और आरोपियों के नामों ने मुझे चौंकाया...मुझे अच्छा लगेगा अगर हमारी इंडस्ट्री साफ-सुथरी हो और यहां महिलाओं के लिए सम्मानपूर्ण माहौल हो. उन सभी पीड़ितों को शक्ति और मजबूती मिले जो आगे आकर अपनी बात रख रही हैं."

ए आर रहमान ने कहा कि वो और उनकी टीम की पूरी कोशिश रहती है कि काम करने के लिए महिलाओं के लिए सेफ एनवायरनमेंट बनाए.
"मैं और मेरी टीम ऐसा माहौल बनाने के लिए कमिटेड रहते हैं जहां सभी को अपना बेस्ट काम करने के लिए सुरक्षित माहौल मिल सके, वह आगे बढ़ सकें और सफलता पा सकें."

आगे अपने बयान में ए आर रहमान ने ये भी कहा कि इंटरनेट जस्टिस सिस्टम बनाने से पहले लोग सावधानी बरतें, "सोशल मीडिया पीड़ितों को अपनी बात रखने के लिए आजादी देता है. लेकिन अगर इसका गलत इस्तेमाल होता है तो हमें एक नया इंटरनेट जस्टिस सिस्टम बनाने में सावधान रहना चाहिए."

https://twitter.com/arrahman/status/1054431277951025153

ए आर रहमान का ये बयान उनकी बहन के एक बयान के बाद आया. एआर रिहाना ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत के दौरान अनुभवी तमिल गीतकार-कवि वैरामुत्तु के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बात की थी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive