बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को हमने हाल ही में उनके मंगेतर निक जोनस के साथ मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई सेरेमनी में शिरकत करते हुए देखा था. जहां प्रियंका और निक को हमने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाईन किये गए कपड़ो में देखा था. वहीं फ़िलहाल की बात करें तो खबर यह सुनाने आ रही है कि इस साल के अंत में शादी के बंधन में बंधने वाले ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में प्रियंका अपने लटको झटको से रंग जमाने वाली हैं. तो चलिए आपको बतातें हैं क्या है ये पूरी खबर.
बता दें कि अंबानी के घर की इस शादी का समारोह तीन दिनों तक चलने वाली है. जिसे लेकर हाल ही में, अफवाहें यह हैं कि प्रियंका चोपड़ा अंबानी के घर की शादी की संगीत समारोह में डांस करने वाली हैं. एक जानेमाने एंटरटेनमेंट पोर्टल को उसके सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, "प्रियंका सिर्फ ईशा और आनंद की शादी में डांस करेंगी. इसका कारण प्रियंका और अंबानी परिवार के बीच अच्छे रिश्तों को माना जा रहा है. हमने निक और प्रियंका को ईशा की सगाई समारोह में देखा था. उसके पहले हमने उन्हें आकाश अंबानी और श्लोक मेहता की संगीत में भी देखा था. यहां तक कि अंबानी भी निक और प्रियंका की सगाई की पार्टी में आए थे, जो मुंबई में आयोजित की गई थी. एक्ट्रेसेस को लाइव शो करना पसंद है और इस तरह से यह एक बड़ा मौका होगा जहां इंडियन से लेकर इंटरनेशनल कलाकार मौजूद होंगे."
इस तरह से न्यूयॉर्क में आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा कर रहे हैं मस्ती,...
वहीं बात करें प्रियंका की तो वह आज कल अपनी आने वाली फिल्म 'द स्काई इस पिंक' की शूटिंग कर रही हैं. बता दें कि प्रियंका लम्बे समय के बाद बोलीवूड की किसी फिल्म में नजर आने वाली हैं.