By  
on  

'बाज़ार' फिल्म के ट्रेलर ने दिलवाई मुझे इंडस्ट्री में पहचान - रोहन मेहरा

वेटरन एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बाज़ार' से फिल्मों में बतौर एक्टर डेब्यू करने वाले हैं. कीनिया में पले -बढ़े रोहन छह साल पहले ही मुंबई शिफ्ट हुए हैं. डायरेक्टर निखिल अडवाणी की फिल्म 'बाज़ार' से डेब्यू करने वाले रोहन की मानें तो निखिल उन्हें इस फिल्म में लेने के मूड में नहीं थे और वह भी इस फिल्म में काम करने की उम्मीद छोड़ चुके थे. मीडिया से बात करते हुए रोहन ने बताया कि,' बाज़ार के ट्रेलर से पहले लोग मुझे ठीक से जानते तक नहीं थे और उन्हें पता भी नहीं था कि मैं हूं भी या नहीं'.

रोहन आगे कहते हैं कि, ' मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने पिता की विरासत (एक्टिंग) को आगे ले जाने का मौका मिल रहा है, अब वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन यदि मैं लोगों को यह बताने में कामयाब हो सका कि विनोद मेहरा का बेटा एक अच्छा एक्टर है तो यह मेरे लिए एक उपलब्धि होगी'.

रोहन ने यह भी बताया कि उनके लिए बॉलीवुड में आकर खुद के लिए जगह बनाना एक बेहद मुश्किल और चुनौतीपूर्ण काम था. बकौल रोहन, 'इंडस्ट्री में मात्र निखिल सर ही मेरे मेंटर थे, मेरा इंडस्ट्री में कोई दोस्त भी नहीं है जो मुझे यहां के तौर-तरीकों के बारे में गाइड कर सके'.

ऐसे मिला फिल्म 'बाज़ार' में रोल

रोहन ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म 'बाज़ार' के लिए निखिल अडवाणी को एप्रोच किया तो उन्हें बताया गया कि इस रोल के लिए न्यूकमर की रिक्वायरमेंट नहीं है. हालांकि, रोहन ने इसके बावजूद भी फिल्म के लिए ऑडिशन दिया लेकिन दिन गुजरते गए और उनके पास कोई कॉल नहीं आया इस बीच उन्होंने कई अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए भी ऑडिशन दिए. फिर एक दिन अचानक निखिल अडवाणी ने उन्हें एप्रोच किया और ऐसे फिल्म में उन्हें यह रोल मिला. बताते चलें कि रोहन इस फिल्म में सैफ के पैरेलल नज़र आयेंगे और उनके अपोजिट होंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive