इंडिया में #MeToo कैंपेन की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अब विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाने का फैसला कर लिया है. तनुश्री दत्ता के वकील नितिन सतपुड़े का कहना है कि विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ तनुश्री ने कभी कोई मामला दर्ज नहीं करवाया था.
यहां तक की तनुश्री ने अपने इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री का नाम तक नहीं लिया था. लेकिन विवेक अग्निहोत्री ने तनुश्री को 10 पेज के नोटिस को भेजकर खुद एक्सेप्ट किया है कि वो फिल्म 'चॉक्लेट' के डायरेक्टर थे और उन्होंने अपने क्राइम को एक्सेप्ट कर लिया है. ऐसे में वो अब इस मामले में विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज करवाएंगे.
बता दें, 13 साल पुराने मामले के बारे में बताते हुए तनुश्री ने एक बॉलीवुड डायरेक्टर पर आरोप लगाया था. डीएनए न्यूज पेपर से बातचीत के दौरान तनुश्री दत्ता ने बताया कि साल 2005 में 'चॉकलेट' फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ बदसलूकी हुई थी. कथित तौर पर फिल्म के डायरेक्टर ने उनसे ऑफ कैमरा कपड़ा उतारकर डांस करने के लिए कहा था. हालांकि तनुश्री दत्ता ने डॉयरेक्टर का नाम लेने से बिल्कुल मना कर दिया. लेकिन ये सब जानते हैं कि फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री हैं.