By  
on  

अब आलोक नाथ पर NCW की तलवार, महाराष्ट्र DGP को जांच करने को कहा

संस्कारी बाबू जी आलोक नाथ के लिए फिलहाल मुश्किलें काम होने का नाम नहीं ले रही है. फिलहाल वो राष्ट्रीय महिला आयोग के निशाने पर आ गए हैं. विंटा नंदा की शिकायत के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और डीजीपी से इस मामले की जांच जल्द से जल्द करने को कहा है. आयोग ने महाराष्ट्र के डीजीपी से ये भी पुछा है की शिकायत दिए जाने के बाद भी मुंबई पुलिस ऐसे मामलों की शिकायत में देरी क्यों कर रही है ? क्या वो ऐसे मामलों को गंभीरता से नहीं लेती है. वहींं आलोक नाथ और साजिद खान को द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डीजीपी को ये पत्र राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने 22 अक्टूबर लिखा है. जिसमे कहा गया है की विंटा नंदा ने अपने साथ हुए यौन शोषण मामले में आयोग से मदद मांगी है. उनका आरोप एक्टर आलोक नाथ के खिलाफ और उन्होंने ओशिवारा पुलिस में शिकायत भी दी है. तो क्या इस मामले में पुलिस ने अपनी तफ्तीश की , या नहीं की ? Agar नहीं की तो इसमें इतनी देरी की वजह क्या है ? इस पूरे मामले में राज्य के डीजीपी 15 दिन में रिपोर्ट करें.

इससे पहले आलोक नाथ भी इस पूरे मामले के खिलाफ अदालत जा चुके हैं. जहां उन्होंने आरोप लगाया है की उनके खिलाफ जो भी आरोप लगाए गए हैं वो सारे झूठे हैं. उन्होंने कहा था, "वो (विनता) जो कुछ भी बोल रही हैं उनका व्यक्तिगत दृष्टिकोण है. मैं ना इस मामले को स्वीकारता हूं, ना ही इससे मना करता हूं. लोगों का काम तो बातें करना है. मैं यहां अपनी सफाई नहीं देने जा रहा हूं. किसी भी ऐसे मामले में सिर्फ एक आदमी इन्वॉल्व नहीं होता है. वे आगे इस पर और बात करेंगे. इस समय मैं चुप ही रहना चाहूंगा. अभी-अभी इस मामले को पढ़ा है और वे ज्यादा क्लीयर नहीं हैं."

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive