By  
on  

'पीहू' का ट्रेलर जारी, दो साल की बच्ची की ये कहानी आपको दहला देगी

विनोद कापड़ी की फिल्म 'पीहू' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में मायरा विश्वकर्मा 'पीहू' के किरदार में है. ये एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है.

फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि दो साल की पीहू एक फ्लैट में अकेले बंद हो जाती है और फिर वो खुद को कभी फ्रिज में बंद कर लेती है तो कभी किचेन में गैस पर रोटी जलाते दिखती है. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे दो साल की ये बच्ची बेड पर लेटी अपनी मां को बार-बार आवाज लगाती है लेकिन वो अपनी जहग से हिलती तक नही. 'पीहू' ट्रेलर का लास्ट का सीन देखकर आप सोचने में मजबूर हो जाएंगे कि फिल्म में आगे क्या होगा.

इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर और शिल्पा जिंदल ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के डायरेक्टर विनोद कापड़ी है. ये फिल्म 16 नवबंर को रिलीज होगी.

https://www.youtube.com/watch?time_continue=2&v=zhWLhuEhXm4

'पीहू' के डायरेक्टर विनोद कापड़ी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इस फिल्म के लिए उन्हें कोई फिनांसर नही मिल रहा था, "ज्यादातर लोगों ने मुझसे सवाल किया कि मैं दर्शकों का ध्यान केवल एक अभिनेता के साथ 100 मिनट तक कैसे खीच पाऊंगा, जो एक बच्ची है? मुझे फिल्म की शूटिंग डीले होने के कारण चिंता थी क्योंकि बच्ची बड़ी हो रही थी. मैं तीन साल से पहले फिल्म को उसके साथ बनाना चाहता था. "

इससे पहले विनोद कापड़ी 'मिस टनकपुर हाजिर हो' बना चुके है और अब 'पीहू' लेकर आए है. करीब 2 मिनट का 'पीहू' का ये ट्रेलर आपके दिल में डर जरूर पैदा कर देगा.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive