By  
on  

बंटवारे की याद दिलाएगी सलमान की 'भारत', पंजाब में शूटिंग के लिए पहुंचेंगे सलमान और जैकी

डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर की पीरियड ड्रामा फिल्म 'भारत' की शूटिंग ज़ोरों पर चल रही है. पिछले दिनों फिल्म के कुछ हिस्सों को माल्टा, अबू धाबी और मुंबई में फिल्माया गया था. ख़बरें हैं कि, नवंबर के पहले हफ्ते से फिल्म के एक बड़े हिस्से जी शूटिंग पंजाब में शुरू होगी जिसमें भारत -पाकिस्तान विभाजन के सीन्स को फिल्माया जायेगा.

फिल्म के इस हिस्से को रियल लुक देने के लिए पंजाब में रिफ्यूजी कैम्पस के सेट बनाये जा रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ लीड रोल्स में हैं वहीँ जैकी श्रौफ़ सलमान के पिता का करैक्टर प्ले कर रहे हैं.

मीडिया से बातचीत में डायरेक्टर अली अब्बास ने बताया कि फिल्म का कुछ हिस्सा दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों में भी शूट किया गया है. गौरतलब है कि सलमान इस फिल्म में 20 साल के युवा से लेकर 60 साल के बुजुर्ग के करैक्टर में नज़र आयेंगे. साथ ही दर्शकों को 'भारत' में सलमान खान के पांच अलग-अलग लुक्स भी देखने को मिलेंगे.

सलमान- कटरीना के साथ ही इस फिल्म में फेमस कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी और तब्बू भी नज़र आएंगी. इस फिल्म को अतुल अग्निहोत्री प्रोड्यूस कर रहे हैं वहीं सलमान की अन्य फिल्मों की तरह इसे भी अगले साल ईद के मौके पर ही रिलीज किया जायेगा.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive