बॉलीवुड के 5 बड़े फिल्म मेकर्स ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. फिल्म इंडस्ट्री से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गए लोगों में आमिर खान, राजकुमार हिरानी, आनंद एल राय, सिद्धार्थ रॉय कपूर और रितेश सिधवानी शामिल थे.
मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को रितेश सिधवानी के घर पर पहले इन पांचों फिल्म मेकर्स की मुलाकात हुई जहां देश की राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होने वाली मुलाकात से पहले इन्होंने बातचीत के मुद्दों को फाइनल किया. कहा जा रहा था कि ये मुलाकात बॉलीवुड में चल रहे #MeToo कैंपेन को लेकर हो सकती है. लेकिन अब मुंबई मिरर में एक सोर्स के हवाले से कहा गया है कि ये मीटिंग फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हर मुद्दे पर बात करने के लिए थी.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रितेश सिधवानी ने इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि बॉलीवुड को एक 'इंडस्ट्री' का दर्जा मिलना चाहिए क्यूंकि बॉलीवुड ने देश की प्रगति और देश के खजाने में काफी ज्यादा कंट्रीब्यूशन किया है.
साथ ही बॉलीवुड की वजह से ही देश की संस्कृति का प्रचार बहार देशों में हो पाता है. ऐसे में बॉलीवुड को एक खास 'इंडस्ट्री' का दर्जा दिया जाना चाहिए.
इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि फिल्म मेकर्स ने खुद ये पहल की है ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वो फिल्म जगत की सारी समस्याओं पर डायरेक्ट बात कर पाएं. इस मीटिंग की सफलता को लेकर एक सोर्स ने कहा है, "प्रधानमंत्री ने यहां कबूल किया कि भारतीय फिल्मों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छी पहचान है और फिल्म मेकर्स भी देश के विकास का अहम हिस्सा है. प्रधानमंत्री ने फिल्म मेकर्स को ये विश्वास दिलवाया है कि वो खुद एक स्पेशल कमेटी का गठन करेंगे जिसका काम फिल्म इंडस्ट्री की समस्याओं को देखकर उसे जल्द से जल्द ठीक करना होगा. ये एक बहुत ही सकारात्मक मीटिंग थी जिसका अच्छा परिणाम निकलेगा.'
साफ है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिशों की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को आने वाले समय में काफी फायदा मिलेगा.