बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने पूरे डेढ़ साल बाद अपने बेटे तैमूर के नाम पर छिड़ी बहस पर रिएक्शन दिया है. बेटे का नाम तैमूर रखने पर साल 2016 में काफी होहल्ला मचा था. सोशल मीडिया पर उस समय इस बात को लेकर खासी बहस छिड़ गई थी कि सैफ ने अपने बेटे का नाम तैमूर ही क्यों रखा ?
गौरतलब है कि तैमुर एक विदेश आक्रमणकारी था जिसने 13वीं शताब्दी में भारत पर हमला कर दिल्ली में खून की नदियां बहा दीं थी. बेटे का नाम तैमूर रखने पर सैफ ने रिएक्शन देते हुए कहा है कि वह इनदिनों तैमूर को 'टिम-टिम' बुलाते हैं.
सैफ कहते हैं कि 'वह भारत को एक सेक्युलर देश के तौर पर देखते हैं ना कि हिंदुत्व देश के तौर पर'.वहीं अपने बेटे का नाम तैमूर रखने के बार में बात करते हुए सैफ ने कहा कि उन्होंने यह नाम किसी व्यक्ति विशेष को ध्यान में रखकर नहीं चुना बल्कि तैमूर का मतलब 'लोहा' होता है इसलिए यह नाम उन्होंने अपने बेटे के लिए पसंद किया था.