By  
on  

क्या संस्कारी बाबूजी के खिलाफ दर्ज होगी FIR? अदालत की फटकार के बाद दर्ज हुआ विंटा नंदा का ब्यान

पहले अदालत से फटकार और अब मुंबई पुलिस की तरफ से अलोक नाथ को बड़ा झटका लगा है. आलोकनाथ पर लगे यौन शोषण की तफ्तीश कर रही ओशिवारा पुलिस ने शिकायतकर्ता विंटा नंदा का बयान दर्ज कर लिया है. पुलिस ने खुद विंटा की शिकायत के बाद उन्हें आज थाने बुलाया था. सूत्र बताते हैं की मुंबई पुलिस इस मामले अलोक नाथ के खिलाफ FIR दर्ज करने जा रही है. और जल्द ही पूछताछ के लिए अलोक नाथ को भी समन करेगी. विंटा ने आलोकनाथ के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था.

फिलहाल मुंबई पुलिस ने विंटा से इस मामले में ज़्यादा कुछ बोलने से मना कर दिया है. लेकिन विंटा ने इस बात की पुष्टि की है की उन्हें आज खुद पुलिस ने बयान दर्ज कराने बुलाया था. साथ ही उन्हें वो सारे दस्तवेज़ और सुबूत भी लाने को कहा था जिसका ज़िक्र विंटा ने पहले किया था.

[playlist type="video" tracklist="false" ids="53497"]

इससे पहले आज अदालत से भी अलोक नाथ को राहत नहीं मिली थी. जिसमे आशु नाथ ने ये मांग की थी कि, जब तक उनके मानहानि मामले की सुनवाई पूरी नहीं होती, विनता नंदा पर किसी भी मीडिया पर बात करने से, सोशल मीडिया पर कुछ लिखने या किसी से भी इस मामले पर बात करने से रोक लगाया जाए. लेकिन अदालत ने उनकी इस मांग को ये कहते हुए खारिज कर दिया की अदलात किसी के खिलाफ इस तरह गैग आर्डर नहीं पास कर सकता.

अदालत ने ये भी कहा है कि, जब ये पूरा मामला अलोक नाथ के खिलाफ है तो उनकी पत्नी इस मामले में पार्टी कैसे हैं और उनकी किस तरह से मानहानि हुई. इससे पहले अलोक नाथ के वकील ने इस पूरे मामले को फिक्स यानी मनघडंत करार दिया था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive