बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की मां का आज रविवार के दिन ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया. बता दें कि ग्वेन रामपाल काफी समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से अपनी लड़ाई लड़ रही थी. जिसके बाद आज उन्होंने अपनी आखिरी सांसे ली. वहीं आज उनकी आखिरी विदाई के मौके पर हमने उनकी दोनों पोतियों के साथ मेहर जेसिया को देखा. इस दुख के समय में अर्जुन का साथ देने के लिए बॉलीवुड के कई सितारें भी पहुंचे.
इस दुख की घड़ी में अर्जुन रामपाल की एक्स-वाइफ और बेटियों के अलावा उनकी कथित गर्लफ्रेंड गैबरीला को भी देखा गया. वहीं बात करे कुछ दिनों तो अर्जुन ने खुद अपने ट्वीटर हैंडल से यह जानकारी दी थी कि मां ने कैंसर से जंग जीत ली है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन की मां को ट्रिपल निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था.
अर्जुन रामपाल की मां ग्वेन रामपाल के अंतिम यात्रा की देखिए...
बता दें की अर्जुन रामपाल बहुत जल्द जे पी दत्ता की पल्टन में नजर आने वाले हैं. जिसके कई सितारें उनकी मां की अंतिम यात्रा में भी शामिल होते हुए नजर आये. बता दें कि अर्जुन अपनी मां के बहुत करीब थे.