बॉलीवुड ने अब बायोपिक पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबरें आ रही हैं कि बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा की बायोपिक ‘सारे जहां से अच्छा’ में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग अलगे साल यानि 2019 से शुरू की जाएगी.
इस फिल्म की स्क्रिप्ट अंजुम राजाबली ने लिखी है और इसका निर्देशन महेश मथाई करेंगे. वहीं, फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ राय कपूर और स्क्रूवाला के राय कपूर फिल्म्स और आरएसवीपी फिल्म्स के बैनर तले होगा. फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट भूमि पेडनेकर को फाइनल करने की खबरें भी आईं लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि शाहरुख खान की इस फिल्म के लिए रानी मुखर्जी के नाम पर विचार चल रहा है.
फिल्म निर्माता रोनी स्क्रूवाला ने जानकारी दी है कि इसके बारे में अभी कोई ऑफीशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.
कुछ समय पहले ऐसी खबर आई थी कि सिद्धार्थ रॉय कपूर के निर्देशन में बन रही अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक में काम करने से आमिर खान ने मना कर दिया था .राकेश शर्मा की के जीवन पर बन रही फिल्म में आमिर खान के होने की खबर थी लेकिन बाद में शाहरुख को साइन कर लिया गया. बता दें, 2 अप्रैल 1984 को दो अन्य सोवियत अंतरिक्षयात्रियों के साथ सोयूज टी-11 में राकेश शर्मा को लॉन्च किया गया. उनके अंतरिक्ष उड़ान के दौरान भारत की तत्कालिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राकेश शर्मा से पूछा कि ऊपर से अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है राकेश शर्मा ने उत्तर दिया- ‘सारे जहां से अच्छा’.