By  
on  

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए फिल्म 'पीहू' का नाम

नेशनल अवार्ड विनर फिल्म मेकर विनोद कापड़ी की फिल्म 'पीहू' को यूट्यूब पर 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है और ये इस बात का सबूत है कि हट कर बनने वाली फिल्मों को जनता पसंद करती है. खबर है कि 16 नवंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म के मेकर्स इस फिल्म को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेज रहे हैं.

फिल्म' पीहू'अपने आप में एक अलग फिल्म है जिसमें सिर्फ एक किरदार पूरी फिल्म में दिखाई देता है. इस पूरी फिल्म में दो साल की एक बच्ची नजर आएगी. फिल्म के मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लोगों से बातचीत शुरू कर दी है.

इस फिल्म पर बात करते हुए फिल्म के निर्देशक विनोद कापड़ी का कहना है, "ईमानदारी से, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि 'पीहू' को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए भेजा जा रहा है. ये विचार कभी भी 'पीहु' बनाने और छोटी लड़की की निर्दोषता को पकड़ने के दौरान मेरे दिमाग में नहीं आया. ये फिल्म वास्तव में मेरे दिल के करीब है और मैं फिल्म को साझा करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं.'

फिल्म 'पीहू' 16 नवंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive