आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो ने अपने रिलीज के दूसरे हफ्ते भी अपना बाजार बनाये रखा है. जी हां, बधाई हो ने अपने रिलीज के दूसरे रविवार को ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक, शानदार कलेक्शन जारी रखा है. वहीं बात करे कमाई की तो फिल्म ने अब तक 84 करोड़ की मोटी कमाई अपने नाम कर ली है. वहीं तरण की माने तो फिल्म आज 100 करोड़ का आंकड़ा अपने नाम कर लेगी.
तरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का कलेक्शन बताते हुए लिखा,दूसरे शनिवार और रविवार भी फिल्म की ग्रोथ बरकरार रही.संडे को 8.15 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ इसने 84.25 करोड़ रु.कमा लिए.फिल्म सुपरहिट हो चुकी है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1056795041916538880
अमित रविंद्रनाथ शर्मा द्वारा डायरेक्ट की गयी बधाई हो आने वाले दिनों में और कमाई कर सकती है.इसमें आयुष्मान के अलावा सान्या मल्होत्रा,नीना गुप्ता और गजराज राव ने मुख्य भूमिका निभाई है.
इस बीच, सैफ अली खान की बाजार 26 अक्टूबर को रिलीज हुई है. फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन लगभग 3.07 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई अपने नाम की थी. वहीं फिल्म ने अपनी कमाई में 33.55% की वृद्धि कर शनिवार तक 7.17 करोड़ की कमाई अपने नाम किया था. अब रविवार को फिल्म ने 4. 76 करोड़ रु.का बिजनेस कर लिया.इस तरह से इसने बॉक्सऑफिस पर 11.93 करोड़ रुपये कमा डाले. बता दें कि बाजार फिल्म पैसा, पावर और बिज़नेस पर आधारित है. फिल्म को क्रिटिक द्वारा अच्छे रिव्यू मिले हैं. वहीं आने वाले दिनों में गौरव के चावला द्वारा डायरेक्ट की गयी इस फिल्म की अच्छी कमाई करने की उम्मीद है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1056825670351765504