रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ को इंडिया में रिलीज होने पर दर्शकों के साथ साथ फिल्म क्रिटिक्स से भी मिला डबल थम्ब्स अप. रानी मुखर्जी ने इस फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर काफी समय बाद वापसी की थी और इस खास मुद्दे पर फिल्म बनाने की वजह से रानी मुखर्जी की काफी तारीफ भी हुई.
अब रानी की ये स्पेशल फिल्म चीन में भी धूम मचा रही है.फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 189.06 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और जल्द ही यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में पहुंच जाएगी.फिल्म की जबरदस्त सक्सेस पर रानी ने कहा-अच्छे सिनेमा में भाषा रुकावट नहीं बनती और यह दर्शकों के दिल में सीधे घर करती है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1056434814369247232
हिचकी की सक्सेस ने यह साबित कर दिया.हम जानते थे कि हम एक स्पेशल फिल्म बना रहे हैं लेकिन दर्शकों का प्यार देखकर हम अभिभूत हैं.इसके साथ ही रानी ने निर्माता मनीष शर्मा और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा को भी बधाई दी कि उन्होंने इतनी अच्छी फिल्म बनाई जो कि दुनिया के दर्शकों का दिल जीतने के बाद चाइना में भी धूम मचा रही है.
रानी की फिल्म ‘हिचकी’ इंडिया में इसी साल 23 मार्च को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ फिल्म जानकारों का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
वैसे बॉलीवुड फिल्म के लिए चीन एक बहुत बड़ा मार्केट बनता जा रहा है. आमिर खान और सलमान खान की फिल्मों को मिले जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद अब हर फिल्म प्रोड्यूसर चीन में अपनी फिल्म रिलीज कर रहा है और चीन के दर्शक भी भारतीय फिल्मों को स्वीकार कर रहे हैं.