सिंगर शान आज अचानक न्यूज में आ गए जब खबर आयी की असम में हुए उनके कॉन्सर्ट के दौरान लोगों ने कागज के बॉल्स बनाकर उन पर हमला किया. ये न्यूज आते ही हर जगह वायरल हो गयी. लेकिन अब शान ने इस पुरे न्यूज को गलत बताते हुए कहा है कि ये पूरी तरह से गलत खबर है क्यूंकि एक फैन ने सिर्फ कॉन्सर्ट की टिकट को मोड़कर उनकी तरफ फेंका था और उन पर हमले की जो न्यूज आयी है वो पूरी तरह से गलत है.
https://twitter.com/singer_shaan/status/1056992475305463809
रिपोर्ट के मुताबिक गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में कॉन्सर्ट के दौरान शान पर किसी ने पेपर बॉल फेंकी. इसके बाद सिंगर को कहते सुना गया, "उसे स्टेज पर लाओ. तुम जो भी हो, कभी किसी आर्टिस्ट पर चीजें मत फेंकना. एक परफॉर्मर की रेस्पेक्ट करना सीखो."
रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि गुस्से में शान ने कहा, "मुझे तेज बुखार था. मैंने दवाइयां खाई हैं. मैं यहां सारी रात तुम लोगों के लिए परफॉर्म कर रहा हूं और अगर इस तरह का रिस्पॉन्स है और इस तरह के लोग हैं तो मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है."
https://twitter.com/ANI/status/1057162741562163200
खबर है कि भीड़ शान का इसीलिए विरोध कर रही थी क्योंकि वो बंगाली में गाने गा रहे थे. लोग आहत थे कि वो असम में बंगाली गाना गा रहे थे. बता दें कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर शान से माफी भी मांगी है.