By  
on  

'मणिकर्णिका' में निर्देशक के तौर पर कंगना रनौत का नाम भी आएगा सामने

'मणिकर्णिका' के टीजर में भले ही एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम डायरेक्टर के तौर पर शामिल नहीं किया गया था. लेकिन अब फिल्म के मेकर्स ने मन बना लिया है कि कंगना ने जिस तरह इस फिल्म के लिए दिन रात मेहनत की है उसके बाद इस फिल्म में उन्हें निर्देशन का क्रेडिट जरूर मिलना चाहिए.

मिड डे न्यूज पेपर को फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने बताया है, 'कंगाना ने फिल्म के 45 दिनों के शेड्यूल को पूरा किया है. जिसमें फिल्म के कई प्रमुख हिस्सों को फिर से शूट किया गया था. इतना ही नहीं, इस सप्ताह के शुरुआत में अमेरिका से लौटने के बाद, वह रामेश्वर भगत के साथ एडिटिंग की प्रक्रिया में पूरी तरह से शामिल थीं. वीएफएक्स का काम, संगीत और अंतिम कट का भी निरीक्षण वो खुद ही कर रहीं हैं, जो सभी एक डायरेक्टर की जिम्मेदारियां होती हैं. कंगाना ने 'मणिकर्णिका' के पोस्ट प्रोडक्शन के लिए 'पंगा' की शूटिंग को कुछ समय के लिए आगे भी कर दिया है.'

कंगना ने फिल्म के डायरेक्टर कृष के बीच में बिजी हो जाने के बाद से फिल्म की पूरी जिम्मेदारी निभाई है. ऐसे में फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन का कहना है, 'आखिरकार फिल्म की जिस तरह से हमने कल्पना की थी, वैसे ही दिख रही है. कंगना एक परफेक्शनिस्ट है जिन्होंने हर विभाग को संभाला है. हमने जो किया है उससे हम खुश हैं और हमे वहां क्रेडिट देना चाहिए जहां देना जरुरी है.'

फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन से जब पुछा गया कि क्या इस मामले में फिल्म के पहले डायरेक्टर कृष से बात की गयी है तो उनका साफ कहना है कि हमने एक टीम की तरह काम किया है और मुझे नहीं लगता किसी को उसके काम के लिए सराहे जाने से किसी को दिक्कत होगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive