बॉलीवुड में लगभग दो महीने से लगतार #MeToo मूवमेंट को लेकर बातें हो रहीं हैं. तनुश्री दत्ता ने जैसे ही नाना पाटेकर पर आरोप लगाए एक के बाद एक विक्टिम सामने आकर लोगों का नाम लेने लगे. लेकिन धीरे धीरे ये मूवमेंट लाइमलाइट से दूर होता जा रहा है और अब शेखर सुमन ने इस पर सवाल खड़ा कर दिया है.
जी हां इस पर सवाल उठाते हुए शेखर सुमन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है, 'क्या #MeToo मूवमेंट मर चूका है? क्या आरोप और इल्जाम का सिलसिला खत्म हो चूका है? बहस खत्म हो चुकी है? सुर्खियां चली गईं? कुछ को शर्मिंदा किया गया, कुछ को निकाल दिया गया और कुछ साफ बच गए. महिलाओं की क्रांति खत्म हो गयी? चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात. खोदा पहाड़, निकला चार चूहा.'
https://twitter.com/shekharsuman7/status/1057169858067132416
शेखर सुमन का ये ट्वीट काफी कटु है. वो यहां पर सभी को बताने की कोशिश कर रहे हैं कि बॉलीवुड में जो चल रहा हैं वो चलता रहेगा. इतनी बड़ी क्रांति के बाद भी कुछ बदला नहीं है और अब तो #MeToo मूवमेंट खत्म हो रहा है.
एक्ट्रेस मलाइका अरोरा ने भी हाल ही में अपने एक बयान में कहा, 'मैं कोई बदलाव नहीं देख पा रहीं हूं. मैं लोगों को सुनती हूं. लेकिन यहां बदलाव से ज्यादा शोर हो रहा है.'
#MeToo मूवमेंट बॉलीवुड में एक अच्छे बदलाव के लिए शुरू हुआ है. ऐसे में जरुरत है कि वास्तविक समस्या को देखकर उसका हल निकला जाना चाहिए.