बॉलीवुड में #MeToo मूवमेंट एक आंधी की तरह बनकर आया है, जिसकी चपेट में अब तक कई बड़े नाम आ चुके हैं. इस तरह से आरोपियों की लिस्ट में इंडस्ट्री के जानेमाने सिंगर कैलाश खेर का भी नाम शामिल हो चूका है. जहां एक के बाद एक इन आरोपों में फंसे लोगों के काम ठप होते जा रहे हैं, ऐसा ही कुछ कैलाश के साथ भी होता हुआ नजर आ रहा है. जी हां, कैलाश पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के कारण उनका एक होने वाला शो कैंसिल हो गया है. दरअसल हम बात कर रहे हैं कैलाश के दिवाली के इवेंट की जो उदयपुर में होने वाला था. लेकिन अब इवेंट के आयोजकों ने लिस्ट से कैलाश का नाम हटा दिया है. इसका मतलब इवेंट होगा लेकिन उसमे कैलाश नहीं होंगे.
दरअसल, दिवाली के मौके पर रंग ज़माने के लिए इवेंट के आयोजकों ने एक शो आयोजित करने की तैयारी की है जिसमे कई सिंगर्स नजर आने वाले हैं. सिंगर्स की इस लिस्ट में कैलाश का नाम भी शामिल था. लेकिन उनपर लगे यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के कारण उन्हें कार्यक्रम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. एक जानेमाने अख़बार से बातचीत के दौरान उदयपुर के मेयर चंद्र सिंह कोठारी ने कहा कि, "ये एक सरकारी कार्यक्रम है. हम नहीं चाहते कि किसी तरह का कोई भी विवाद हो. कैलाश खेर पर लगे आरोपों की खबरों को सुनकर हमने उन्हें कार्यक्रम से अलग करने का फैसला लिया. अब उनकी जगह सिंगर दर्शन रावल परफॉर्म देंगे."
अब मशहूर सिंगर सोना महापात्रा ने लगाया कैलाश खेर पर यौन शोषण का...
बता दें की #MeToo मूवमेंट के शुरू होने के बाद से लेकर अब तक अलोक नाथ, नाना पाटेकर, साजिद खान, अनु मलिक के अलावा कैलाश खेर और कई लोगों के चेहरे के पीछे की सचाई सामने आ चुकी है. बात करें कैलाश की तो उनपर पिछले ही दिनों सिंगर सोना महापात्रा और एक दूसरी महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.