By  
on  

28 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कपूर खानदान का यह सितारा आएगा नजर

राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर ने उनके बाकी बेटो की तरह बॉलीवुड की ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है. लेकिन राजीव को उनकी फिल्म राम तेरी गंगा मैली एक्ट्रेस मंदाकिनी के साथ करने के लिए आज भी याद किया जाता है. फिल्म साल 1985 की सुपरहिट फिल्मो में से एक है लेकिन इसकी कामयाबी ने उनकी फिल्मी करियर को कुछ ज्यादा फायदा नहीं पहुंचाया.

राजीव को आखिरीबार सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म जिम्मेदार (1990) में देखा गया था. वहीं फ़िलहाल की बात करें तो राजीव कुल 28 साल बाद नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म डिरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की आने वाली प्रोडक्शन तुलसीदास जूनियर में नजर आने वाले हैं.

‘पानीपत’ की कास्ट से जुड़ी अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी, निभाएंगी यह किरदार

तुलसीदास जूनियर को मृदुल डायरेक्ट करने वाले हैं. बता दें कि उन्होंने इसके पहले साल 2005 हिंग्लिश फिल्म, मिस्ड कॉल को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म ने साल 2006 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और इसके अलावा फिल्म ने डिवीजन की सर्वश्रेष्ठ भारतीय सिनेमा की सम्मान सूची में भी अपनी जगह बनाई थी. इसके अलावा मृदुल ने गोवारिकर के टीवी शो, एवरेस्ट के लिए डाइलोगइस लिखे थे. वहीं एक जानेमाने अख़बार को सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक, जब आशुतोष ने कहानी सुनी थी तब तुरंत उन्होंने उसे पसंद कर लिया था. फिल्म एक बाप बेटे की के बीच के प्यार की कहानी है जो खेल के चारों ओर घूमती है. वहीं, राजीव ने मंगलवार को फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर दी. मेकर्स के फिल्म को अगले साल रिलीज करने की तैयार में हैं."

खबरों के मुताबिक इस फिल्म में आयुष्मान खुराना बेटे के किरदार में नजर आएंगे और राजीव उनके पिता का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. लम्बे समय बाद राजीव को स्क्रीन पर देखना बेहद खास होने वाला है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive