फिल्ममेकर साजिद खान ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए उन्हें बेबुनियादी करार दिया है. आईऍफ़टीडीए (इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन) को दिए एक लिखित जवाब में साजिद ने कहा कि, ' मेर ऊपर लगे आरोपों के चलते यदि आईऍफ़टीडीए को किसी भी प्रकार की शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा हो तो उसके लिए मैं माफ़ी मांगता हूँ.
इन आरोपों ने जहाँ मेरे पूरे करियर को चोट पहुंचाई है, वहीँ मेरी बहन और मां को भी गहरा दुःख दिया है, मैं, मेरे ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करता हूँ और आईऍफ़टीडीए से निवेदन करता हूँ कि वह इस केस में एकतरफ़ा निर्णय ना ले'.
साजिद पर #MeToo कैंपेन में अस्सिटेंट डायरेक्टर सलोनी चोपड़ा, जर्नलिस्ट करिश्मा उपाध्याय और मॉडल/ एक्ट्रेस रशेल व्हाइट ने यौन उत्पीड़न के संगीन आरोप लगाए थे.
आईऍफ़टीडीए द्वारा एक नवम्बर को इस मामले में सुनवाई के लिए एक मीटिंग भी बुलाई गई है जिसमें फिल्ममेकर साजिद का पक्ष सुना जाएगा और इसके बाद आगे की कार्यवाही तय की जाएगी. गौरतलब है कि, बॉलीवुड एक्ट्रेसे बिपाशा बसु, दिया मिर्ज़ा और अमृता पुरी ने भी साजिद के गलत बर्ताब के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है.अब देखना ये है कि साजिद पर लगे आरोपों के चलते उन्हें बॉलीवुड में काम करने में आगे कितनी मुश्किलें आनेवाली हैं.