एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने ब्राइडल शॉवर के जश्न के इस मौके पर व्हाइट स्ट्रेपलेस मारचेसा ड्रेस में नजर आयी थी. प्रियंका इस ड्रेस में किसी प्रिंसेस से काम नहीं लग रही थी. लेकिन अब प्रियंका के इस ड्रेस को लेकर विवाद शुरू हो गया है. कुछ लोगों ने प्रियंका चोपड़ा को सोशल मीडिया पर ये कहते हुए निशाना बनाया है कि उन्होंने हॉलीवुड में चल रहे #MeToo कैंपेन के उन पीड़ितों का मजाक बनाया है जिन्होंने हार्वे वीनस्टीन के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. क्यूंकि प्रियंका ने अपने ब्राइडल शॉवर में हार्वे वीनस्टीन की एक्स वाइफ जॉर्जिना चैपमैन की डिजाइन किये गए कपड़े को पहना था.
अब प्रियंका चोपड़ा खुलकर अपनी डिजाइनर दोस्त जॉर्जिना चैपमैन के बचाव में उतर आयी है. उनका कहना है, 'जॉर्जिना मेरी अच्छी दोस्त हैं और ये उनकी गलती नहीं है. ये गलत है कि खुद से सफल हुई एक महिला को इस तरह निशाना उस चीज के लिए बनाया जा रहा है जो उसकी लाइफ में मौजूद शख्स ने किया है. ये गलत व्यवहार है. मैं उन्हें सालों से जानती हूं और ये एक बहुत ही सुन्दर ड्रेस है और एक होने वाली ब्राइड का इसे कैरी करना एकदम सही है. इस ड्रेस ने मुझे प्रिंसेस की तरह फील करवाया और मेरी पसंद बिलकुल ठीक थी.'
साफ है, प्रियंका चोपड़ा को ये बात पसंद नहीं आयी है कि हार्वे वीनस्टीन की गलती के लिए उनकी पत्नी को निशाना बनाया जा रहा है.