By  
on  

साजिद खान ने खुद पर लगे सेक्सुअल हैरेसमेंट के इल्जाम को बताया गलत

#MeToo कैंपेन में साजिद खान पर लगे सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों के बाद इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने साजिद खान को नोटिस भेजा था जिसका उन्होंने दो हफ्तों के बाद जवाब दिया. साजिद खान ने अपने जवाब में साफ साफ कहा कि उनके ऊपर लगे सारे आरोप गलत हैं.

अपने बयान में उन्होंने कहा, ''मेरी तरफ से इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन को अगर शर्मिंदा होना पड़ा हो तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं. इन आरोपों की वजह से मेरे करियर को तो नुकसान पहुंचा ही है लेकिन सबसे अहम ये है कि मेरी बहन और मां को बहुत दुख हुआ है.''

उन्होंने आगे ये भी कहा, ''मैं अपने खिलाफ की गई सभी शिकायतों से इंकार करता हूं. मेरी आपसे विनती है कि एक तरफा फैसला ना सुनाए. मुझे संगठन को हमेशा ही सहयोग देने में खुशी होगी.''

साजिद खान के इस जवाब के बाद इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने उन्हें 1 नवंबर यानी कल इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के सेक्सुअल हैरेसमेंट कमिटी के पास पेश होने का आदेश दिया था. जिसका पालन करते हुए साजिद वहां पहुंचे भी लेकिन जब मीडिया ने उनसे इस मामले में बात करने की कोशिश कि तो यहां से वो बिना कुछ बोले चले गए.

बता दें, साजिद खान पर पहले ही चार लड़कियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और कल फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुरखा' की एक्ट्रेस अहाना कुम्रा ने भी साजिद खान के खिलाफ ऐसे ही संगीन इल्जाम लगाए हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive