अमिताभ बच्चन कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहें है. अमिताभ बच्चन को बार काउंसिल ने लीगल नोटिस भेजा है. अमिताभ बच्चन ने एक ऐड फिल्म में वकील की ड्रेस पहनी थी. दिल्ली बार काउंसिल ने अमिताभ बच्चन के साथ मसाला कंपनी, यू ट्यूब और एक मीडिया हाउस को भी ये नोटिस भेजा गया है.
नोटिस में चेतावनी देने के साथ साथ कहा गया है कि ये कानूनी पेशे की गरिमा को कमजोर करता है.
नोटिस में कहा गया है, 'इस तरह के विज्ञापन को तुंरत रोका जाए. इसी के साथ ही बार काउंसिल ऑफ दिल्ली और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अलावा अन्य राज्य बार काउंसिल के आगे अंडरटेकिंग ली जाए. ऐड ऑन एयर करने से पहले इजाजत लेनी पड़ती है.' 10 दिन के भीतर बार काउंसिल द्वारा ये अंडरटेकिंग मांगी गई है और अगर दिए समय के भीतर अंडरटेंकिग नहीं ली गई तो इसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
बता दें, एवरेस्ट मसाले की ऐड में अमिताभ बच्चन लॉयर के सूट में नजर आए है. ऐड में दो जूनियर आर्टिस्ट अमिताभ बच्चन के रूम में एंट्री करते है और उन्हें अपनी अपनी मां के हाथ की बनी पावभाजी खाने के लिए कहते है.