बॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता संजय खान ने मुंबई में इस 28 अक्टूबर को स्टार स्टड इवेंट के दौरान अपनी ऑटोबायोग्राफी 'द बेस्ट मिस्टेक ऑफ माय लाइफ' लॉन्च किया. बता दें कि संजय को अपने समय के सबसे अच्छे दिखने वाले एक्टर्स में से एक माना जाता था. वहीं बात करें संजय द्वारा की गयी फिल्मों की तो इन्हे हमने अब्दुल्ला, मेरा वाचन गीता की कसम, मस्तान दादा जैसी कई फिल्मों में उनकी शानदार एक्टिंग का नमूना देखा था. इसके अलावा हमने संजय को टीवी के जानेमाने शो 'द स्वोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' में भी देखा था.अपने संघर्ष के बाद भी संजय ने अपने से आशा, खुशी और प्यार को जाने नहीं दिया.
तो अगर आपने अब तक संजय खान की 'द बेस्ट मिस्टेक ऑफ माय लाइफ' को नहीं लिया है, तो चलिए आपको ऐसी 7 वजह बतातें हैं कि क्यों आपके पास उनकी ऑटोबायोग्राफी होनी चाहिए.
टीपू सुल्तान के सेट पर आग लगना: संजय खान के साथ सेट पर आग लगने वाला एक्सीडेंट 'द स्वोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' के सेट पर हुआ था. उस दौरान संजय का शरीर लगभग 60 से 65 प्रतिशत जल गया था. जिसकी वजह से उन्हें 13 महीने हॉस्पिटल में रहना पड़ा था और कुल 73 सर्जरी करनी पड़ी थी. इस अनुभव और उसके बाद के सभी संघर्ष को उनके बुक में डिटेल के साथ बताया गया है.
हेलीकॉप्टर क्रैश: आग में फंसने की वजह से हुए दुर्घटना के बाद सालों बाद संजय के साथ बैंगलोर में एक और दुर्घटना हुई दरअसल उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. लेकिन संजय उस हादसे से किसी चमत्कारिक रूप से बच निकले.
परिवार: संजय खान खुद को बहुत लकी मानते हैं कि उन्हें इतनी अच्छी और सपोर्टिव परिवार मिला है. बता दें की संजय ने अपनी बुक में परिवार के हर एक मेंबर के बारे में उनकी खास बातें बताई हैं.
घुड़सवारी और प्रिंस खार्तूम: घुड़सवारी के लिए संजय खान का जुनून सभी जानते हैं. उन्होंने अपनी बुक में अपने पसंदीदा घोड़े प्रिंस खार्तूम और कैसे घुड़सवारी उनकी शौक से जुनून में बदल गया यह बताया है.
राज कपूर: संजय कपूर ने लेजेंडरी स्टार राज कपूर के साथ अपने बिताये हुए वक़्त के बारे में भी बाते लिखी हैं. किताब में आप उनकी नजदीकियों के बारे में जान सकते हैं.
इंडस्ट्री से जुड़े दोस्त: संजय खान कहते हैं कि इंडस्ट्री में उन्होंने कई लम्बे समय तक चलने वाली दोस्ती का आनंद लिया है. संजय ने अपने बुक में सुनील दत्त, धर्मेंद्र और संजीव कुमार जैसे अन्य एक्टर से अपनी दोस्ती की बातें लिखी हैं.
देशभक्त: हकीकत से टीपू सुल्तान तक, कलाकारों के प्यार और देश के लिए प्यार आप उनकी फिल्मों के लिए किये जाने वाले चुनाव से समझ सकते हैं.
संजय खान के जीवन की इन सभी दिलचस्प कहानियो को अच्छे से जानने के लिए आपको उनकी ऑटोबायोग्राफी पढ़नी होगी. जिसे खुद संजय खान ने लिखा है और पेंगुइन इंडिया द्वारा प्रकाशित किया गया है.