डायरेक्टर अभिषेक कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केदारनाथ' का टीजर पिछले दिनों रिलीज हुआ था जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. प्रोडक्शन हाउस में बदलाव, कानूनी लड़ाई और फिर साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म '2.0' की रिलीज के साथ डेट्स की क्लैश होने के चलते 'केदारनाथ' की मेकिंग शुरू से ही मुश्किलों भरी रही. हालांकि, अब खबर है कि 'केदारनाथ' 7 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने इस फिल्म से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं. बकौल अभिषेक, 'यह फिल्म एक रिकॉर्ड समय 59 दिनों में शूट हुई है'. वहीँ फिल्म से डेब्यू कर रहीं सैफ अली खान की बेटी सारा अली के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा कि, 'इस फिल्म को बनाने का मकसद किसी को लॉन्च करना नहीं था, मैं 'केदारनाथ' बनाना चाहता था और सारा इस प्रोजेक्ट के लिए मुझे परफेक्ट लगीं'. अभिषेक ने यह भी बताया कि जब यह फिल्म पिछले प्रोड्यूसर के साथ कानूनी दांव पेंच में फंस गई थी तब मैने ही रोहित शेट्टी को कॉल करके उनकी फिल्म 'सिम्बा' के लिए सारा का नाम सुझाया था.
अभिषेक ने यह भी बताया कि सारा 'केदारनाथ' में काम करके बेहद खुश थीं और उन्होंने अपने किरदार को निभाने के लिए खासी मेहनत की है. गौरतलब है कि, केदारनाथ जहां सारा की डेब्यू फिल्म होगी वहीँ उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नज़र आयेंगे. यह फिल्म एक लव स्टोरी है जिसके बैकग्राउंड में केदारनाथ हादसा दिखाया गया है. फिल्म को रौनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं.