शाहरुख खान ने अपना 53वां जन्मदिन दिल खोल कर मनाया. 2 नवंबर की रात से शुरू हुआ उनके जन्मदिन का जश्न 3 नवंबर की सुबह तक चला. इस मौके पर शाहरुख की फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर भी जारी किया गया और फिर ट्रेलर लॉन्च के बाद बांद्रा इलाके के एक नाइट क्लब में शुरू हुई शाहरुख खान के बर्डडे की असल पार्टी.
लेकिन शाहरुख खान की ये बर्थडे पार्टी चल ही रही थी कि पार्टी में मुंबई पुलिस पहुंच गई और म्यूजिक बंद करवा दिया. दरअसल पार्टी की मस्ती में शाहरुख खान शायद ये बात भूल गए थे कि मुंबई में देर रात तक पार्टी करना और डीजे चलाने की परमिशन नहीं है. ऐसे में नाइट राउंड के लिए निकली मुंबई पुलिस ने जब देखा कि ड़ेढ बजे के बाद भी बांद्रा के उस नाइट क्लब में पार्टी हो रही है तो उन्होंने पार्टी रोक दी और क्लब बंद करने के लिए कह दिया. जिसके कुछ देर बाद किंग खान भी नाइट क्लब से अपने कुछ फ्रेंड्स के साथ बाहर आ गए.
बता दें, रात एक बजे आम लोगों के लिए ये रेस्टोरेंट बंद हो जाता है. इसी के बाद शाहरुख खान के जन्मदिन की पार्टी शुरू हुई. इस नाइट क्लब का इंटीरियर डिजाइन गौरी खान ने किया है.
वैसे शाहरुख खान के जन्मदिन की इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारें नजर आए जिनमें निखिल द्विवेदी, स्वरा भास्कर, निर्देशक आनंद एल राय, कोरियोग्राफर बॉस्को सीजर समेत तमाम लोग थे जहां तेज आवाज में शाहरुख की ही फिल्मों के गाने बज रहे थे.