फिल्म 'केदारनाथ' कंट्रोवर्सी की वजह से डायरेक्टर अभिषेक कपूर और उनकी चचेरी बहन एकता कपूर के बीच जमकर प्रॉब्लम हुई थी और जब हाल ही में अभिषेक कपूर से एकता के साथ चल रही उनकी प्रॉब्लम पर सवाल किया गया तो उनका कहना था, 'जब से एकता के साथ मेरी प्रॉब्लम हुई है. मैंने सिर्फ अपनी फिल्म 'केदारनाथ' पर ध्यान केंद्रित कर रखा है और मैं इस बारें में फिलहाल सोच भी नहीं पा रहा.'
अभिषेक कपूर का ये भी कहना है, 'मेरी फिल्म अभी मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. जब से एकता और मैंने फिल्मों में साथ काम नहीं करने का फैसला किया है. मैं अपनी फिल्मों के साथ काफी आगे बढ़ चुका हूं. मेरे पास पीछे देखने और आकलन करने का समय नहीं है. एक बार फिल्म खत्म हो जाने के बाद, मैं वापस जाने के लिए समय निकालूंगा और समझूंगा की इसका प्रभाव क्या है, यदि कोई है, तो लोगों के साथ मेरे व्यक्तिगत समीकरणों पर. "
बता दें, अभिषेक कपूर फिल्म 'केदारनाथ' से पहले कृ राज इंटरटेनमेंट के साथ इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे थे. लेकिन आर्थिक दिक्कतों के बाद उन्होंने कृ राज इंटरटेनमेंट से अपना नाता तोड़कर रोनी स्क्रूवाला के साथ हाथ मिला लिया.
यहां ध्यान देने वाली बात ये हैं कि कई विवादों और फिल्म के आर्थिक तंगी में फंसने के बाद कहा जा रहा था कि ये फिल्म शायद ही इस साल रिलीज हो पाए और सारा अली खान इस फिल्म से डेब्यू करने की बजाये रोहित शेट्टी की रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'सिम्बा' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करें. लेकिन अब जबकि 'केदारनाथ' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट 7 दिसंबर ऐलान कर दी है. इसका मतलब है 'केदारनाथ' ही होगी सारा की डेब्यू फिल्म.