शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर रिलीज होते ही हर जगह वायरल हो गया है. पहले फिल्म में शाहरुख के लुक को लेकर चर्चा थी वहीं अब फिल्म के पोस्टर पर सिख समुदाय के कुछ लोगों ने नाराजगी जताई है. दरअसल 'जीरो' के हाल ही में रिलीज हुए पोस्टर में शाहरुख खान ने कृपाण धारण की है. इस पोस्टर को लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (डीएसजीपीसी) और दूसरे सिख संगठनों ने विरोध जताया है.
सिख समुदाय का कहना है कि फिल्म के पोस्टर में शाहरुख खान नोटों की हार पहने और गले में कृपाण पहने दिख रहे हैं. कृपाण सिखों के लिए एक धार्मिक विषय है और इसे मजाकिया ढंग से दिखाने पर सिख समाज नाराज है. सिख समाज के मुताबिक ये बात बर्दाश्त से बाहर है. इस बारे में डीएसजीपीसी के धर्म प्रचार कमिटी के चेयरमेन ने एक लेटर जारी करते हुए कहा, 'हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म का पोस्टर सामने आया है, जिसमें वह कृपाण पहने हुए नजर आ रहे हैं, जो इसका मजाक उड़ाने के समान है.'
इस मामले में फिलहाल शाहरुख खान या उनकी टीम की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है और फिलहाल ये मामला खत्म होता नहीं दिख रहा.