By  
on  

17 दिन में 100 करोड़ क्लब में पहुंची आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की बधाई हो

आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो को रिलीज हुए पूरे 17 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी भी फिल्म की कमाई में तेजी देखी जा सकती है. जी हां, फिल्म ने अब तक ट्रेड विश्लेषक तरन आदर्श के मुताबिक, 104 करोड़ की कमाई कर 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली है. फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 66.10 करोड़, दूसरे हफ्ते में 28.15 करोड़ तो तीसरे हफ्ते में 9.75 करोड़ की कमाई कर नए रिकॉर्ड स्थापित कर लिए हैं और यह बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट साबित हो चुकी है.

फिल्म के कलेक्शन में अब मध्य प्रदेश के आंकडें भी साबित हो चुके हैं जहां यह हड़ताल के चलते रिलीज़ नहीं हो पाई थी लेकिन अब यह एमपी में भी रिलीज हो गई है. फिल्म सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि ओवरसीज में भी अच्छी कमाई कर रही है और इसने अब तक 5 मिलियन डॉलर कमा लिए हैं.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1059350683848073216

फिल्म की कहानी दिल्ली के कौशिक परिवार की है, जहां घर में पिता (गजराज राव), मां (नीना गुप्ता) के साथ उनका बेटा नकुल कौशिक (आयुष्मान खुराना) रहते हैं.

नकुल को रेने (सान्या मल्होत्रा) से मोहब्बत है और दोनों का रोमांस परवान चढ़ता रहता है. तभी अचानक से नकुल के घर में भूचाल मच जाता है. दरअसल, नकुल की मम्मी प्रेग्नेंट हो जाती हैं और फिर कहानी में बहुत सारे उतार चढ़ाव शुरू हो जाते हैं. आस पास के लोगों द्वारा तंज कसने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. फिल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, गजराज राव और नीना गुप्ता के अलावा सुरेखा सीकरी ने मुख्य भूमिका निभाई है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive