मुंबई, 6 नवंबर (आईएएनएस)| अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। आयुष्मान का कहना है कि यह सफलता पटकथाओं के उनके चुनाव सही ठहराती है।
आयुष्मान खुराना ने आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा, "इससे मुझे काफी विश्वास मिला है कि मेरा स्क्रिप्ट चुनने का तरीका सही है। मैंने हमेशा खुद से फैसला लिया है और अपने विश्वास पर स्क्रिप्ट को चुना है। फिल्म की स्क्रिप्ट चुनने के मामले में मेरा विश्वास ही बढ़ा है।"
'बधाई हो' में आयुष्मान ने एक ऐसे बालिग बेटे का किरदार निभाया है, जिसकी मां गर्भवती हैं और वह इस दौरान समाज से निपटने की दुविधा से गुजरता है।
बयान के मुताबिक, आलिया भट्ट की राजी के बाद यह जंगली पिक्चर्स की दूसरी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने अपनी रिलीज के सातवें दिन 100 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश किया।