अपने निजी फोटोज़ के लीक हो जाने के बाद अब एक्ट्रेस अक्षरा हासन बेहद परेशान हैं और उन्होंने मुंबई पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज करा दी है. अक्षरा के कई निजी तस्वीरें इंटरनेट पर लीक कर दी गई थी. ये सभी निजी तस्वीरें उनके मोबाईल से निकाले गए थे और 5 नवंबर को सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी. पहले तो अक्षरा इन तस्वीरों से इंकार करती रहीं लेकिन जब ये वायरल होने लगा तब उन्होंने मुंबई पुलिस से मदद लेने का फैसला किया है और साइबर सेल में मामला दर्ज करा दिया है.
कमल हासन की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन की छोटी बहन अक्षरा बेहद दुखी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी है. अक्षरा ने अब सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए अपना दुख व्यक्त किया है. अक्षरा ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ये बेहद दुख की बात है कि जहां देशभर में मी टू मूवमेंट से लोग जाग रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी लोग मौजूद हैं जो अपने स्वार्थ के लिए किसी जवान लड़की की प्राइवेट फोटोज को इंटरनेट पर लीक करके उसे तंग कर रहे है'.
अक्षरा ने ट्वीट करके लिखा, 'हाल ही में मेरे कुछ प्राइवेट फोटोज इंटरनेट पर लीक हो गए थे. ये सब किसने और क्यों किया ये मैं नहीं जानती हूं. लेकिन मैं ये जरूर जानती हूं कि एक जवान लड़की की फोटोज को इस तरह से अपने मजे के लिए लीक करके उसे परेशान किया जा रहा है. ये बात और भी गहरे जख्म सी लगती है जब कोई इन फोटोज को और भी आकर्षक हैडलाइन देकर शेयर करके इस काम में शामिल हो जाता है और मेरी मजबूरी का फायदा उठाता है.'
अगर सूत्रों की मानें तो अक्षरा की ये तस्वीरें उनके मोबाइल को हैक कर लीक किया गया. अक्षरा उसके बारे में जानती भी हैं और उन्होंने इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को भी दी है. अक्षरा का दावा है कि तस्वीर लीक करने वाले के पास दूसरे कई और एक्ट्रेस की भी इसी तरह की निजी तस्वीरें हैं. हालांकि मुंबई पुलिस इस पूरे मामले पर फिलहाल कुछ नहीं बोल रही है. लेकिन उन्होंने अक्षरा की तरफ से मिली शिकायत की पुष्टि ज़रूर की है.