सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कम्पनी क्वान एंटरटेनमेंट के फाउंडर अनिर्बान दास ब्लाह से जुड़ी खबर सामने आई थी जिसके मुताबिक उन पर चार महिलाओं ने सेक्सुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया था. इसके बाद खबर आई कि ब्लाह ने खुदकुशी करने की कोशिश की लेकिन पुलिस द्वारा बचा लिए गए.हालांकि, मीटू मूवमेंट में फंसने के बाद उन्हें क्वान कम्पनी से रफा दफा कर दिया गया और उन्हें इस्तीफा देकर कंपनी छोड़नी पड़ी.
अब इस कम्पनी की सलमान खान की टैलेंट एजेंसी यूबीटी को-ओनर बन गई है.इसमें क्वान की बाकी वो एंटरप्राइजेज भी शामिल हैं जिसमें प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन, रेस्त्रां और थीम पार्क्स का काम देखा जाता है,यह सब भी अब सलमान की एजेंसी के अंडर में आएगा.हालांकि अभी साफ़ नहीं हो पाया है कि क्वान की मैनेजमेंट सेवाएं लेने वाले सेलेब्स जैसे दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, राधिका आप्टे और टाइगर श्रॉफ अब भी क्वान के साथ बने रहेंगे या अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर देंगे क्योंकि अब सलमान इसके को-ओनर बन चुके हैं.
वैसे इसमें सबसे दिलचस्प देखने वाली बात होगी रणबीर कपूर की जिनका सलमान से कोल्ड वॉर रहा है क्योंकि कटरीना कैफ उनकी गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं जिनके साथ कभी सलमान के भी रिलेशन थे लेकिन रणबीर से जुड़ने और फिर रणबीर द्वारा कैट से ब्रेकअप पर सलमान रणबीर से नाराज हो गए थे.ऐसे में अब देखना होगा कि रणबीर क्वान के साथ बने रहेंगे या नहीं.वैसे सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर क्वान के साथ जुड़ने की आधाकारिक पुष्टि कर दी है.
https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/1060735123530936320