एक्टर आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का समय ठीक नहीं चल रहा है. एक ओर जहाँ फिल्म को क्रिटिक्स की लताड़ झेलनी पड़ रही है, वहीँ एक बड़े दर्शक वर्ग ने भी फिल्म को नकार दिया है. इतना सब हो जाने के बावजूद फिल्म ने पहले दिन ही बम्पर कमाई का आंकड़ा छूते हुए 52 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. हालांकि, अब जो ख़बरें सामने आ रही हैं वह फिल्म के मेकर्स की चिंता बढ़ाने वाली हो सकती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ऑन लाइन लीक हो गई है. इसके चलते आने वाले दिनों में फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ सकता है.
बताया जा रहा है कि, एक वेबसाइट 'तमिल रॉकर्स' पर 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को ऑनलाइन लीक किया गया है. वहीँ, आमिर के डाई हार्ड फैन्स ने मेकर्स से गुहार लगाईं है कि 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को ऑन लाइन लीक करने वाली वेबसाइट 'तमिल रॉकर्स' पर सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए.
गौरतलब है कि, ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की कहानी अंग्रेजो के खिलाफ लड़ने वाले बागियों की है. रौनकपुर के राजा मिर्जा साहब को अंग्रेजो की गुलामी पसंद नहीं आती. इस नफरत के चलते राजा के पूरे परिवार को मार दिया जाता है, परिवार में सिर्फ बेटी जाफिरा (फातिमा सना शेख) बचती है.