'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की रिलीज के तुरंत बाद आमिर खान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने जा रहे हैं. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक आमिर खान एक महीने के लिए अमेरिका रवाना हो रहे हैं, जहां वो अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' पर काम करेंगे.
यहां ध्यान देने वाली बात है कि आमिर खान 'महाभारत' पर फिल्म नहीं बल्कि एक सीरिज बनाने जा रहे हैं, जो 7 भागों में होगी. वो वहां पर अपनी कोर टीम के साथ सात सप्ताह तक रहेंगे. इस दौरान सीरीज को लिखा जाएगा और सारी बातें होंगी.
इस सीरीज में आमिर खान के रोल को लेकर खबर है कि आमिर भगवान श्री कृष्णा का रोल प्ले कर सकते हैं, जो महाभारत के सूत्रधार हैं. आमिर खान खुद ये कई बार कह चुके हैं कि 'महाभारत' उनका ड्रीम प्रॉकेक्ट है. लेकिन इसे बनाने में उन्हें अपनी जिंदगी के 10 साल से ज्यादा देने होंगे. शायद इसीलिए आमिर खान ने 'महाभरत' को फिल्म की जगह एक सीरीज का रूप देने के फैसला किया है.
इस सीरीज को लेकर एक और खास बात सामने आयी है कि आमिर खान ने फैसला किया है कि 7 अलग अलग डायरेक्टर इस सीरीज के ७ भागों को डायरेक्ट करेंगे. लेकिन अभी किसी भी डायरेक्टर का नाम सामने नहीं आया है. यही नहीं इस सीरीज में बहुत सारे नए चेहरों को भी आमिर शामिल करने के बारें में सोंच रहे हैं.