दीपिका पादुकोण अपनी शादी पर फेमस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के खास डिजाइन किये गए ड्रेस में नजर आएंगी.कल रात मुंबई एयरपोर्ट पर इसको लेकर काफी चर्चा रही क्योंकि दोनों के लगेज के साथ सब्यसाची का बैग दिखा. दीपिका और रणवीर की फैमिली इटली के लेक कोमो के लिए रवाना हो गयी है, जहां 14 और 15 नवंबर को इनकी शादी दो अलग अलग रिवाजों यानी दक्षिण भारतीय रिवाज और सिंधी रिवाज के हिसाब से होगी.
पीपिंगमून को सोर्सेज से खबर मिली है कि दीपिका पादुकोण दो रिवाजों से होने वाली शादी में दो एकदम अलग अलग तरह के ड्रेस में नजर आएंगी. कोंकणी रिवाज से होने वाली शादी में दीपिका साड़ी में नजर आएंगी. वहीं सिंधी रिवाज से होने वाली शादी में एक लहंगे में दिखेंगी. लेकिन दीपिका के दोनों ड्रेस को लेकर एक बात साफ है कि इसका रंग लाल नहीं होगा.
दरअसल बिपाशा बसु से लेकर प्रीति जिंटा और सोनम कपूर लाल रंग के लहंगे में नजर आयी थी. अनुष्का शर्मा भी एक अलग फ्लोरल पेस्टल रंग के लहंगे में नजर आयी थी. ऐसे में दीपिका ने अपनी शादी के दोनों ड्रेस के रंग को ध्यान से चुना है.
पीपिंगमून को सोर्सेज से खबर मिली है कि दीपिका के कोंकणी रिवाज से होने वाली शादी में साड़ी का रंग सुनहरा, पीला और नारंगी रंग का होगा. दीपिका साड़ी को ‘कच्चे’ या धोती स्टाइल में पहनेंगी और जैसा की हमने आपको पहले ही बताया है कि दीपिका पादुकोण शादी में तनिष्क की ज्वेलरी पहनेंगी. जिसमें शामिल होगा वाकी, अम्बाडा आती, पके और जाड़ा चोटी. वैसे ठीक ऐसा ही लुक दीपिका ने अपनी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में अपने रोल के लिए अपनाया था.
जहां तक सिंधी स्टाइल में होने वाली शादी की बात है तो दीपिका पादुकोण हल्के गुलाबी और बैंगनी रंग के लहंगे में नजर आएंगी. साथ ही वो रॉयल जड़ाऊ नेकलेस, मांग टिका और नथ में दिखेंगी जैसा की उन्होंने 'पद्मावत' के ना भुला पाने वाले जौहर के सीन में पहना था.
साफ है 14 और 15 नवंबर को होने वाली अपनी शादी में दीपिका किसी परी से कम नहीं दिखेंगी.