बॉलीवुड के जाने माने एक्टर मोहनीश बहल, जो आखिरी बार सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में नजर आये थें, एक बार फिर बॉलीवुड में बड़ा कमबैक करने की तैयारी में हैं. मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बन रहीं ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'पानीपत' के लिए उन्हें फाइनल किया गया है.
इस फिल्म में मोहनीश, नाना साहेब यानि बालाजी बाजीराव की भूमिका में नजर आएंगे, जो कि एक मराठा पेशवा है. ये फिल्म मशहूर बैटल ऑफ पानीपत के आस पास घूमेगी.
पानीपत की ये लड़ाई मराठा और आक्रमण करने वाले अफगानी राजा अहमद शाह अब्दाली के बीच हुई थी. इस लड़ाई में अहमद शाह अब्दाली को दो और लोगों शुजा-उद-दौला और अवध के नवाब का भी साथ मिला था. इस फिल्म में अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त लीड रोले में नजर आएंगे.
मोहनीश बहल के लिए ये पहली ऐसी ऐतिहासिक फिल्म होगी. फिल्म के सारे एक्टर्स फिलहाल अपने रोल की तैयारी में लगे हुए हैं. अर्जुन कपूर और कृति सेनन फिलहाल घुड़सवारी की ट्रेनिंग ले रहे हैं. फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई के करीब एक स्टूडियो में पुणे के शनिवार वाडा को बनाया गया है. जहां से फिल्म की शूटिंग की शुरू किया जाएगा.