By  
on  

गोविंदा ने लगाया बड़ा आरोप, 'फिल्म इंडस्ट्री के लोग मेरे खिलाफ कर रहे हैं षड्यंत्र'

गोविंदा की फिल्म 'रंगीला राजा' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था और कुछ ही समय में ये फिल्म रिलीज भी होने वाली थी. लेकिन अब ये फिल्म सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के पास फंस गयी है. दरअसल, सीबीएफसी ने फिल्म 'रंगीला राजा' को सर्टिफाई करने से इनकार किया है. कहा जा रहा है कि गोविंदा की फिल्म पर 20 कट्स की बात सामने आयी है. ऐसे में गोविंदा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कुछ गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इंडस्ट्री में कुछ लोगों का झुंड उनके खिलाफ साजिशें कर रहा है.

गोविंदा का कहना है, 'पिछले 9 सालों से ये मेरे साथ हो रहा है. इंडस्ट्री में कुछ लोगों का झुंड मेरे खिलाफ कोई न कोई साजिश करता है, जिससे मेरी फिल्म की रिलीज में दिक्कतें आती हैं. इन सबके बीच मेरी फिल्म को अच्छा प्लैटफॉर्म नहीं मिल पाता. ऐसे में वो फिल्म या तो रिलीज नहीं होती या फिर वो सिनेमाघरों में अच्छा नहीं कर पाती. एक ताजा उदाहरण है 'फ्राईडे' कुछ हफ्तों पहले ही ये फिल्म रिलीज हुई. मीडिया ने भी इस फिल्म को सराहा था और अच्छे रिव्यू दिए थे. ऐसे में इस फिल्म को थिएटर्स से दूर रखा गया.'

यही नहीं गोविंदा ने आगे कहा है कि वो अब चुप नहीं बैठ सकते क्यूंकि पहलाज निहलानी जैसे बड़े प्रोड्यूसर को भी निशाना बनाया जा रहा है. इस मामले में पहलाज निहलानी का कहना है, 'प्रसून जोशी को उनके पद से हटाना चाहिए. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि पूरी इंडस्ट्री चुप क्यों है. प्रसून ने अपने काम के जरिए कोई भी कॉन्ट्रीब्यूशन नहीं दिया है. वो ऑफिस नहीं जाते. वो ताज होटल में प्रोड्यूसर्स को बुलाते हैं और घंटों इंतजार करवाते हैं.'

ये मामला काफी बड़ा बनता जा रहा है और पहलाज निहलानी कोर्ट पहुंच गए हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive