By  
on  

'वीर- जारा' ने पूरे किए 14 साल, प्रीति जिंटा को आई यश चोपड़ा की याद

शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म 'वीर- जारा' को रिलीज हुए 14 साल हो गए है. 14 साल पूरा होने पर प्रीति को फिल्म के निर्देशक, कास्ट और क्रू की याद आई.

इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री ने फिल्म का छोटा वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'वीर- जारा' ने आज 14 साल पूरे कर लिए है इसलिए यश अंकल की याद आ रही है. मैं इस टाइमलेस, डिसेंट और इंस्पायरिंग फिल्म का हिस्सा बनकर भाग्यशाली महसूस कर रही हूं.'

24वां कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शुरू, शाहरुख़ खान और अमिताभ बच्चन ने किया उद्घाटन

https://www.instagram.com/p/BqESMwFgLt3/?utm_source=ig_embed

बता दें, यह फिल्म भारत और पाकिस्तान में रह रहे दो लोगों की कहानी है, जिन्हे एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. शाहरुख (वीर) जिन्होंने इंडियन आर्मी अफसर की भूमिका निभाई थी और प्रीति (जारा) ने पाकिस्तानी लड़की का रोल प्ले किया था. फिल्म का नाम पहले 1981 में आई अमिताभ बच्चन और रेखा की फिल्म 'सिलसिला' के गाने 'ये कहां आ गए हम' पर रखा जाना था लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया. 'दिल तो पागल है' के बाद 7 साल बाद यश चोपड़ा ने कोई फिल्म डायरेक्ट की थी. 2004 में इंडियन और इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर साल की टॉप ग्रोसिंग फिल्म की लिस्ट में शामिल हुई.

वीर- जारा के अलावा शाहरुख़ और प्रीति ने 'कल हो न हो', 'कभी अलविदा न कहना' और 'दिल से' में काम किया है. एसआरके के साथ यह प्रीति की डेब्यू फिल्म थी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive