फिल्म 'केदारनाथ' के टीजर रिलीज के बाद से एक के बाद एक नया विवाद इस फिल्म को लेकर हुआ है. पहले तीर्थ पुरोहित और स्थानीय लोगों का कहना था कि फिल्म में हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है. फिल्म में केदारनाथ जैसी पवित्र जगह पर अश्लीलता दिखाई गयी है और फिर कुछ समय बाद ही फिल्म के ऊपर ये भी आरोप लग गया कि फिल्म में 'लव जिहाद' को बढ़ावा दिया गया है जो कि जरा भी सही नहीं है.
अब इस पुरे विवाद पर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे फिल्म के प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला ने कहा है, 'हमारा एक ही मसकद है कि सेंसर बोर्ड से फिल्म को क्लियर करवाए. क्यूंकि वही एक ऐसी बॉडी है जो फिल्म को लेकर कुछ कह सकती है. हम सबसे पहले इंडियन है, क्रिएटिव लोग हैं. फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसकी वजह से विवाद हो. ज्यादातर विवाद फिल्म देखने से पहले लोग शुरू कर देते हैं. 60 सेकंड के क्लिप को देखकर कोई कैसे ओपिनियन बना सकता है. मेरा कहना है पहले फिल्म देखना चाहिए और अगर उसके बाद किसी को कुछ कहना है, उस पर मैं फीडबैक दूंगा.'
https://twitter.com/PeepingMoon/status/1061924036618399745
साफ है फिल्म 'केदारनाथ' के मेकर्स इस विवाद को ज्यादा हवा नहीं देना चाहते. वैसे इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब सारा अली खान से उनकी स्टेप मॉम करीना कपूर खान को लेकर सवाल पुछा गया कि उन्होंने उनसे क्या सीखा है तो सारा ने एक ही शब्द में जवाब दे दिया 'प्रोफेशनलिज्म'.
https://twitter.com/PeepingMoon/status/1061914994630123520
अभिषेक कपूर डायरेक्टेड ये फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है.