बॉलीवुड की चुनिन्दा ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक 'बाजीगर' ने आज अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. यही वह फिल्म थी जिसने शाहरुख़ खान को इंडस्ट्री में बतौर एक्टर ऐस्टैबलिश कर दिया था. 'बाजीगर' के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में फिल्म के डायरेक्टर्स अब्बास-मस्तान ने मीडिया से बातचीत में फिल्म से जुड़े इंट्रेस्टिंग किस्से शेयर किए.
बकौल अब्बास-मस्तान, 'फिल्म का क्लाइमेक्स वेटरन एक्ट्रेस राखी गुलज़ार के सजेशन के बाद दो बार शूट किया था'. फिल्म के क्लाइमेक्स में हीरो की मौत हो जाती है, लेकिन राखी नहीं चाहतीं थीं कि डायरेक्टर हीरो को फिल्म में मरते हुए दिखाएं. इस वजह से फिल्म के डायरेक्टर अब्बास-मस्तान ने फिल्म का क्लाइमेक्स दो बार अलग -अलग तरीके से शूट किया था.
बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर मूवीज में शुमार 'बाजीगर' की रिलीज की कहानी भी अपने आप में फ़िल्मी है. इस फिल्म की शूटिंग पहले 'दंगों' और फिर नेगेटिव किरदार की तलाश में फिल्म काफी लेट हुई थी. 12 नवंबर 1993 को रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख़ खान के अपोजिट काजोल और शिल्पा शेट्टी मुख्य भूमिका में थे. बताते चलें कि, जिस 'बाज़ीगर' फिल्म से शाहरुख़ खान रातों रात सुपरस्टार बने वह फिल्म पहले अनिल कपूर को और फिर सलमान खान को ऑफर की गई थी.